weather update: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। गर्मी के चलते लोगों का जीना बेहाल हो गया है। अप्रैल में ही मई और जून की तरह पारा आसमान छू रहा है। कई जिलों में तू तापमान 42 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तक पहुंच चुका है।
इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 या 2 दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम करवट बदल सकता है‚ जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़‚ सोनभद्र‚ वाराणसी‚ प्रयागराज‚ सुल्तानपुर जैसे जिलों में हीटवेव देखने को मिल रही है।
हालांकि 20 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने साफ किया है कि यूपी में लोगों को गर्मी से फिलहाल 20 अप्रैल तक कोई राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने की सलाह दी है।