Delhi NCR Earthquake Story Told By People: अचानक पंखे हिलने लगे, दरवाजे खड़खड़ाने लगे। पूरा घर ऐसे डोल रहा था कि देखकर सिर ही घूम गया, लगा मानो अभी सब गिर जाएगा। दिल दहल गया था। दहशत के मारे तुरंत घर के बाहर भागे तो देखा कि सभी अपने-अपने घरों के बाहर खड़े थे।
बाहर भी सब कुछ हिलता नजर आ रहा था। यह आपबीती बयां की दिल्ली-NCR के लोगों ने, जिन्होंने सोमवार रात साढ़े 11 बजे करीब 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके सहे। आधी नींद में और आधे जगे लोगों ने भूकंप को इस तरह महसूस किया कि उनकी रूह कांप गई।
दिल्ली से 1400 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र
सोमवार रात दिल्ली-NCR में जो भूकंप आया, उसके झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा, राजस्थान में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिल्ली से करीब 1400 किलोमीटर दूर चीन के दक्षिणी प्रांत शिनझियांग था।
धरती से 80 किलोमीटर नीचे से भूकंप के झटके लगे। भारत के साथ नेपाल, पाकिस्तान में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए, लेकिन रोहिणी दिल्ली की रहने वाली स्वाति ने बताया कि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गए। उन्होंने भी अपने परिवार को तुंरत बाहर निकाला।
किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं
हालांकि दिल्ली-NCR में भूकंप के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन काफी देर तक लोग अपने घरों के अंदर नहीं किए। नोएडा सेक्टरी-18 के रहने वाले मोहन ने बताया कि उन्होंने भूकंप से हिलती चीजों को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद किया। पंखें-झूमर, दरवाजे ऐसे हिल रहे थे कि अभी गिर जाएंगे।
इमारतें तक हिलती दिख रही थीं। काफी देर तक लोग अपने घरों के बाहर आपस में चर्चा करते दिखे। भूकंप की दहतश इतनी थी कि लोगों ने हाड़ कंपाने वाली ठंड भी बर्दाश्त कर ली। दिनभर रामलला के आने की खुशी मनाने वाले लोगों को रात को भूकंप ने डरा दिया।