नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 में भारतीय जनता पार्टी को कई राज्यो में भारी शिकस्त मिली है। तमिलनाडू में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं, जिन पर अभी भी क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा है। राज्य में क्षेत्रीय पार्टी DMK और AIADMK का दबदबा है। इस बार यहां बीजेपी को दक्षिण के सबसे बड़े राज्य तमिलनाडु में कोई सीट नहीं मिली है। राज्य में DMK और AIADMK ने परमचम लहराया है। कई प्रत्याशी जीत की खुशी मना रहे हैं।
इस दौरान एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल जीत की खुशी में कुछ लोग बकरे के मुंह पर भारतीय जनता पार्टी के नेता का फोटो लगाकर क्रूरता के साथ सरेआम काट रहे हैं। इस दौरान ये लोग बकरे को सड़क पर घसीट भी रहे हैं। पूरे मामला का वीडियो भी वायल हो रहा है। बृहस्पतिवार को BJP आईटी से के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए आपत्ति जतायी हैं। कैप्शन में भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अन्नामलाई का चेहरा लगाकर तमिलनाडु में एक बकरे को क्रूरता पूर्वक काट दिया गया।
अमित मालवीय ने की ध्रुवीकरण की कोशिश
अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि BJP नेता अन्नामलाई के राजनीतिक विरोधियों ने डीएमके की जीत के जश्न में बकरे के चेहरे पर भाजपा नेता की फोटो लगाकर काटते हुए जश्न मनाया है। इस दैरान भाजपा नेता अमित मालवीय ध्रुवीकरण करना नही भूले। उन्होने पूरे इंडिया गठबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए और हिन्दुओ को डराते हुए लिखा कि अगर सनातन विरोधी इंडिया गठबंधन सत्ता में आ गई तो ऐसे ही हिंदुओं का कत्ल किया जाएगा। वीडियो में शर्मनाक हरकत की गई है और आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन बीजेपी इस पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है।
This is how Annamalai’s political rivals ‘celebrated’ DMK win in Tamil Nadu – by slaughtering a goat in full public view, with a picture of Annamalai on it.
Barbaric.
This is how the anti- Santan I.N.D.I Alliance will butcher the Hindus, if they ever come to power.
Initial… pic.twitter.com/Sdm7mfPD8c
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) June 6, 2024