Madhya Pardesh News: उज्जैन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर से गिराया, जांच में जुटी पुलिस

आँखों देखी
2 Min Read

Madhya Pradesh News:  उज्जैन जिले के माकेदोन में महापुरुषों की प्रतिमाएं रखने को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान बुधवार (24 जनवरी) की रात स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिरा दिया गया. कुछ लोग यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना चाहते थे.जानकारी के मुताबिक माकड़ोन के मंडी गेट पर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. मौके पर पुलिस टीम तैनात कर दी गई है. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.

आपको बता दें कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोगों का एक समूह ट्रैक्टर की मदद से सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को गिराता नजर आ रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह चाहते थे कि उस स्थान पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जगह डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की जाए. उन्होंने आगे बताया कि बुधवार देर रात माकड़ोन बस स्टैंड के पास एक स्थल पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई.

माकड़ोन इलाके में पुलिस टीम तैनात की गई है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीतीश भार्गव ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि वह पूछताछ कर रहे हैं कि प्रतिमा कब स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है जिसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. जब उनसे पूछा गया कि पथराव में कितने लोग घायल हुए हैं तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने हमें इसकी जानकारी नहीं दी है. नितीश भार्गव ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस दल तैनात किया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हमने माकेदोन इलाके में दो समुदायों के सदस्यों द्वारा फेंके गए पत्थरों को मौके से हटा दिया है.’ उन्होंने कहा कि अभी कोई निषेधाज्ञा नहीं लगाई गई है.

 

Share This Article