Hapur: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों के द्वारा ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेने के मामले में एसपी FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है। पुलिस कप्तान की इस कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों सिपाहियों को SP ने रंगे हाथ पकड़ा था‚ जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बता दें कि एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा जनपद में अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी है। इसी क्रम में एसपी अभिषेक वर्मा ने पिलखुवा कोतवाली की मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी गौरव और यशवीर को ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था।
दोनों से रिश्वत के रूप में ली गई ₹9000 की नगदी बरामद कर ली गई है। दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं एसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा की गई इस कार्यवाही को लेकर जनपद के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा