Shamli: शामली में गढ़ीपुख्ता कस्बा निवासी एक युवक ने शहर के बाल रोग विशेषज्ञ पर उपचार में लापरवाही बरतने के चलते उसके बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया। साथ ही अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक पर भी बाहर से लाए गए इंजेक्शन को लेकर अभद्रता करने का आरोप लगते हुए सीएमओ से कार्रवाई करने और उनका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।
गढ़ीपुख्ता निवासी सागर ने सीएमओ को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बच्चे का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। जिसके चलते उसने अपने बच्चे को पांच जून को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के बाद उसके बच्चे की तबीयत में सुधार भी हुआ था, लेकिन रविवार को उसके बच्चे की तबीयत एक बार फिर ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद चिकित्सक के कंपाउंडर ने उन्हें एक इंजेक्शन लाने के लिए कहा। वह अस्पताल में ही स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचा, लेकिन स्टोर संचालक वहां नहीं था। कई बार फोन करने के बावजूद भी स्टोर संचालक नहीं आया, जबकि चिकित्सक भी अपनी रिश्तेदारी में चले गए।
बाद में वह बाहर स्थित एक मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन ले आया, लेकिन इसी दौरान अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक भी वहां पहुंच गया और उसने बाहर से लाया गया इंजेक्शन उसके बच्चे को नहीं लगाने की बात कहते हुए अभद्रता शुरू कर दी। समय से उपचार न मिलने और इंजेक्शन न लगने से उसके बच्चे की मौत हो गई।
सागर ने अस्पताल के चिकित्सक, मेडिकल स्टोर संचालक पर लापरवाही बरतने के चलते बच्चे की मौत होने का आरोप लगाते हुए सीएमओ से कार्रवाई व उनके लाइसेंस को निरस्त करने की मांग की है।