Hassan Election 2024 Result: देश भर में सात चरण में हुए मतदानों की आज गिनती हो रही है। 543 लोकसभा सीटों में से कर्नाटक की सबसे हॉट सीट हासन पर निलंबित जेडी (एस) नेता और यौन उत्पीड़न का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हार गया है। उसे कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम. पटेल ने 672988 वोटो से चुनाव हरा दिया है।
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक की हासन सीट से मौजूदा सांसद हैं. 2019 में उसने यहां बीजेपी के ए मंजू को हराकर यह सीट जीती थी. पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना और उनके विधायक बेटे एचडी रेवन्ना पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. वह यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद जर्मनी चला गया था. हाल ही में उसे गिरफ्तार किया गया है.