दिल्ली -एनसीआर में स्कूल बंदǃ न मोबाइल‚ न इंटरनेट और न बिजली‚ कैसे चलाए ऑनलाइन क्लासेज

आँखों देखी
3 Min Read

मेरठः दिल्ली -एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण काे देखते हुए कई जिलो में स्कूल- कॉलेज बंद कर दिये गए हैं।  दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में जिला प्रशासन ने रविवार शाम से स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिये हैं‚ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज चलाने के आदेश जारी किये गए हैं हालांकि ऑनलाइन क्लासेज कितनी सफल हैं ये किसी से छुपा नही है।

गांवो में तो लोगों के पास ना मोबाइल है और ना ही इंटरनेट है। अगर किसी के पास है भी तो पूरे घर में केवल एक ही स्मार्टफोन है‚ जिसे घर का मुख्यिा सुबह लेकर अपने काम पर चला जाता है। ऐसे में गांव के बच्चे कैसे ऑनलाइन क्लासे ले पाएंगे। वहीं बिजली का हाल भी बेहाल हैं। दिन निकलने से पहले बिजली गायब हो जाती है‚ जो पूरे दिन में एक या दो घंटे के लिए ही दर्शन देती है। ऐसे में स्कूल कैसे ऑनलाइन क्लासे चला पाएंगे‚ ये बड़ा सवाल है।

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों को जमकर फटकार लगाई थी. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने रविवार को नौवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन क्लासेज करने का आदेश दिया था.

मेरठ डीएम ने जारी किया आदेशः इसके बाद अब मेरठ में भी डीएम दीपक मीणा ने कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए. इतना हीं नहीं सोमवार को दिन भर धुंध और कोहरा छाया रहा. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स भी खतरनाक स्टेज पर था. मेरठ के डीएम डीएम दीपक मीणा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और शासन के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.

ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी: उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन क्लास संचालित होंगी. डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ जिले प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते कक्षा-12 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का फैसला लेना पड़ा है. डीएम ने संबंधित विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विधालय निरीक्षक को इस आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिए हैं.

मेरठ में कितना एक्यूआईः वेस्ट यूपी में धुंध के चलते सोमवार को आबोहवा अब तक के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा प्रदूषित हो गई थी. मेरठ में अब तक का सबसे प्रदूषित दिन सोमवार रहा था. AQI एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया था. सुबह यह 395 था. धुंध बढ़ने की वजह से वाहनों के आवागमन में समस्या हुई थी.

Share This Article