रामपुर: पांच साल के मासूम पर कुत्ते ने किया हमला‚ उपचार के दौरान मौत

आँखों देखी
2 Min Read
बच्चे की मौत पर बिलखते परिजन
बच्चे की मौत पर बिलखते परिजन

रामपुरः जनपद के भोट थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुत्ते के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. क्षेत्र के मिलक बिचोला गांव में मंगलवार रात एक 5 साल के मासूम बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चों को कई जगह काट लिया.
आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उसकी मौत हो गई.

रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एचके मित्रा ने बताया कि मंगलवार को एक बच्चे को कुत्तों ने
बहुत बुरी तरह काट लिया था. इससे उसकी मौत हो गई. जिला अस्पताल में कुत्तों के काटने पर लगाए जाने वाले
एंटी रेबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में हैं. यहां इसकी कभी भी कोई कमी नहीं होती है, जब अस्पताल में 100 डोज
रह जाती है. उससे पहले ही एडवांस में एंटी डोज मंगा ली जाती हैं.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार, पिछले 6 महीनों में कुत्ते के काटने के करीब 3000 केस सामने आए हैं. इनमें
लगभग 30 हजार के करीब इंजेक्शन लगाए गए हैं. उन्होंने न्हों कहा कि किसी भी कुत्ते को कच्चा मांस ना खिलाएं.
क्योंकिक्यों वह फिर मांसाहारी हो जाता है, फिर चाहे आदमी हो या कोई दूसरा जानवर वो सब पर अटैक करते हैं.

गौरतलब है कि इस घटना की सूचना मिलने पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना जिला अस्पताल पहुंचे और
पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने न्हों आवारा कुत्तों की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी, नगरपालिका
और एसडीएम समेत कई अधिकारियों को इस संबंध में गंभीरता से एक्शन लेने को कहा.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply