देवघर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की है. लेकिन जब वह मंदिर से बाहर आई तो उसे दोस्त बनाने की स्थिति का सामना करना पड़ा। राहुल की कनपटी से लगे मोदी-मोदी के नारे. इस दौरान लोगों ने हर-हर महादेव के नारे भी लगाए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 21वें दिन (शनिवार) झारखंड के देवघर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा की लेकिन जब वह बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए गए. हालांकि, राहुल गांधी शाम को देवघर से धनबाद के लिए रवाना हो गये. इससे पहले राहुल ने सरकंडा में जनता से बात की. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने पीएम मोदी पर अरबपतियों का कर्ज माफ करने का भी आरोप लगाया.
झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश: राहुल
राहुल ने कहा कि झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है. राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस के लोगों के दिलों में मौजूद नफरत और डर के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हम झारखंड में प्यार की दुकान खोलने आये हैं. हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल कर सभी को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.