फिर से स्थगित हुई राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, जानें क्या है वजह

आँखों देखी
2 Min Read

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. इस सफर पर वह यूपी की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. राहुल गांधी का दौरा आज वाराणसी में शुरू होना था, लेकिन अब उनका दौरा एक बार फिर टल गया है. यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने दी है. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के वायनाड दौरे की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा की शुरुआत यूपी के ही प्रयागराज जिले से वापस करेंगे.

जयराम रमेश ने दी जानकारी

एक्स पर अपनी पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा है कि ‘वायनाड में राहुल गांधी की मौजूदगी की सख्त जरूरत है. वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी। बाद में भी उन्होंने यही बात अंग्रेजी में लिखी है. राहुल गांधी को वायनाड क्यों भेजा जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन आज उनके दौरे में रुकावट कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.

काशी में विरोध हुआ

आपको बता दें कि कल शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी की सीमा पर पहुंची. यहां चंदौली में भी उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे हैं. पीएम मोदी के गढ़ काशी में आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा का जमकर विरोध हुआ. राहुल जब गोलगड्डा से अपनी यात्रा शुरू कर हरतीरथ चौराहे पर पहुंचे तो वहां कुछ युवाओं ने भगवान श्री राम के बैनर, झंडे और भगवा रंग का गमछा लगाकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Share This Article