बोकारो की ओर बढ़ी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, झारखंड में आज तीसरा दिन

आँखों देखी
2 Min Read

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रविवार को फिर से धनबाद से शुरू हुई. झारखंड में इस यात्रा का यह तीसरा दिन है. धनबाद के टुंडी प्रखंड में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को फिर से धनबाद शहर के गोविंदपुर से यात्रा शुरू हुई. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि आज हम धनबाद में हैं और हम बोकारो जायेंगे. उन्होंने बताया कि बोकारो स्टील सिटी के नाम से भी मशहूर है. उन्होंने कहा कि ये पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा बनवाए गए स्मारक हैं.

जेना मोड़ से यात्रा फिर शुरू होगी

रमेश ने आगे कहा, “जब लोग कहते हैं कि हमने 70 साल में क्या किया। भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, भाखड़ा नांगल, बोकारो, धनबाद, बरौनी, सिंदरी – ये सभी भारत के आर्थिक विकास के स्मारक हैं।” कांग्रेस की झारखंड इकाई के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गोविंदपुर से शुरू हुई यात्रा सरायढेला, आईआईटी-आईएसएम गेट, रणधीर वर्मा चौक, रेलवे स्टेशन के पास श्रमिक चौक होते हुए बैंक मोड़ पहुंचेगी जहां एक सार्वजनिक रैली होगी. आयोजित किया जाए. इसके बाद यात्रा बोकारो स्टील सिटी की ओर बढ़ेगी. दोपहर के भोजन के लिए बोकारो में रुकने के बाद दोपहर करीब 2:00 बजे जेना मोड़ से यात्रा फिर से शुरू होगी.

यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी

राहुल गांधी रविवार को रामगढ़ जिले में रात्रि विश्राम के लिए रुके. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 22वां दिन है. यात्रा दो चरणों में 8 दिनों तक राज्य के 13 जिलों में 804 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

Share This Article