लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। विपक्षी दलों के गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव कायम है। ऐसे समय में बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। I.N.D.I अलायंस की अगुवाई करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने पहुंचे हैं। उनके साथ में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। अब तक इस मुलाकात की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन बिहार की सियासत को लेकर चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है।
नीतीश के नाराज होने की खबरें
नीतीश कुमार ने ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम शुरू की थी। हालांकि, बीते दिनों दिल्ली में हुई I.N.D.I अलायंस की बैठक के बाद से ही नीतीश के नाराज होने की खबरें सामने आने लगीं। बीते लंबे समय से नीतीश को अलायंस का संयोजक बनाने की बात चल रही थी लेकिन इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम पद के दावेदार के रूप में प्रस्तावित किया गया था।