मेरठ में कांवडियो का तांडव‚ मामूली कार टच होने पर मुस्लिम युवको को बुरी तरह से पीटा

आँखों देखी
3 Min Read
मुस्लिम युवक को पीटते कांवडिये

मेरठ में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। कार पर डंडे बरसाए। फिर 4 सवारों को गाड़ी से निकाल कर पीटने लगे। तीन भाग गए और एक उनके चंगुल में फंस गया। उसके कपड़े फाड़ दिए और लात-घूसे और डंडे से काफी देर तक पीटते रहे।

कावंड़ियों के बीच फंसा मुस्लिम युवक माफी मांगता रहा। छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। तब कावड़ियों ने युवक को पीटना बंद किया। लेकिन उसे काफी देर तक पकड़े रहे। कार की छत पर चढ़ कर जमकर हंगामा किया। बोल बम के नारे लगाए और कार सवारों को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना शुक्रवार सुबह की परतापुर के काशी टोल प्लाजा के पास की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

पहले देखिए घटना के 3 फुटेज…

कार दिल्ली की है, जिसमें 4 मुस्लिम आदमी सवार थे।
कार दिल्ली की है, जिसमें 4 मुस्लिम आदमी सवार थे।
कांवड़िए पुलिस के सामने ही कार की छत पर चढ़कर प्रदर्शन करते नजर आए।
कांवड़िए पुलिस के सामने ही कार की छत पर चढ़कर प्रदर्शन करते नजर आए।
कांवड़िए ने कार सवार एक आदमी को पकड़ लिया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
कांवड़िए ने कार सवार एक आदमी को पकड़ लिया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।

गाड़ी रोकने का इशारा किया, तब भी नहीं माने
घटना पर कांवड़ियों ने कहा- कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। हम लोग हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। इस कार ने एक कांवड़ में टक्कर मार दी। इससे कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद कार सवार गलत बात करने लगे।

कांवड़िए जब हाईवे पर मारपीट कर रहे थे। तब कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो में कांवड़िए कह रहे हैं- हम लोगों ने कार सवारों को इशारा किया कि कांवड़ लेकर आ रहे हैं। उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा भी किया था, लेकिन वह नहीं माने। इस कारण हादसा हो गया।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। उनके बीच कांवड़िए नारेबाजी करते रहे।
मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। उनके बीच कांवड़िए नारेबाजी करते रहे।

पैर दिखाते हुए बोले- जल लाने में छाले पड़ गए
कांवड़ियों ने कहा- हम लोग हरिद्वार से नंगे पांव पैदल कांवड़ लेकर आ रहे हैं, ये सब किसलिए है? हमारे पैरों में छाले तक पड़ गए। पैरों के छाले दिखाते हुए कहा- इन जख्मों को सहते हुए हम कांवड़ ला रहे हैं, इन्होंने सब मेहनत बेकार कर दी।

तोड़फोड़ और मारपीट के बाद मौके पर बड़ी संख्या में कांवड़िए और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
तोड़फोड़ और मारपीट के बाद मौके पर बड़ी संख्या में कांवड़िए और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

एसपी बोले- दोनों पक्षों को चेतावनी देकर छोड़ा
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा- एक कांवड़िए का जल खंडित हुआ है, उसे समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। दोनों पक्षों से बात की है। दोनों पक्ष किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते थे। दोनों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।

Share This Article