News Delhi: अब स्वाति मालीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर साधा निशाना‚ कहा उनकी वजह से मिल रही हैं मुझे धमकियां

आँखों देखी
1 Min Read

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रविवार 26 मई को यूट्यूबर ध्रुव राठी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ वीडियो पोस्ट किया। इसकी वजह से मुझे पहले से मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां बढ़ गई हैं।

स्वाति मालीवाल ने कहा- ‘जब से मेरी पार्टी AAP के नेताओं और वॉलंटियर्स ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, भावनाएं भड़काने और मुझे शर्मसार करने का अभियान चलाया है, तब से मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

यह तब से और बढ़ गया है, जब से यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया। उनके जैसे लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं। हालांकि वे AAP प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे हैं।’

Share This Article