Noida: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में फिर मची भगदड़‚ दर्जनों लोग हुए घायल

आँखों देखी
2 Min Read
धीरेन्द्र शास्त्री
धीरेन्द्र शास्त्री

Bageshwar Dham News: हमारे देश में अंधविश्वास इनता हावी है कि अनपढ़ से लेकर पढ़े लिखे लोगों तक बाबाओं के चक्कर में आकर अपना समय‚ पैसा और स्वास्थय तीनों खराब करने पर लगे हुए हैं। अब से पहले ना जाने कितने ढोंगी बाबाओं ने ऐसे लोगों लूटा है कि लेकिन फिर भी ये अंधभक्त समझने के लिए तैयार नही है।

हाल ही चर्चा में आए बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रति भी लोगों में भक्ति का भयानक बुखार चढ़ा हुआ है। इनके कार्यक्रम में लाखों की संख्या में अंधविश्वास लोग पहुंच रहे हैं जिसके चलते कई बार बाबा के कार्यक्रम में भगदड़ मच जाती है।

ताजा मामला नोएडा का है जहां जैतपुर मेट्रो के पास हो रहे बाबा बागेश्वर सरकार की कथा कार्यक्रम में भीड़ अधिक होने से बुधवार को एक बार फिर से भगदड़ मच गई। बताया गया है कि इस दौरान महिलाओं समेत करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक महिला भी करंट की चपेट में आ गई है।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 9 जुलाई से कथा का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन कलश यात्रा के बाद कथा शुरू हुई. तय कार्यक्रम के तहत 12 जुलाई यानी आज दिव्य दरबार का कार्यक्रम था. दोपहर करीब 12 बजे बाबा धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे।

उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बैठक का आयोजन किया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ईश्वरीय दरबार के चलते आज लाखों लोग पहुंचे थे. इसी बीच आवेदन देने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गयी. इसके बाद मची भगदड़ में महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल हो गये. इन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply