नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मशहूर दिल्ली के मुखर्जी नगर की एक कोचिंग में आज दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में तीसरी मंजिल से छात्र खिड़की तोड़कर रस्सी से लटककर नीचे उतरकर भागने लगे। इस दौरान कई स्टूडेंट्स को चोट भी लगी है।
लड़के ही नहीं, लड़कियां भी विंडो एसी के सहारे छत से नीचे जान बचाने के लिए उरती हुई देखी गई। आग लगने के बाद दमकल विभाग की कई गाडियां माैके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। गमिनत रही कि हादसे में किसी जान नही गई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में जगह- जगह कोचिंग सेंटर बने हुए हैं। जिनमें हजारों बच्चे तैयारी करने के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद यहां ‘संस्कृति कोचिंग सेंटर’ में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही कोचिंग सेंटर में हड़कंप मच गया।
आपाधापी में कई लड़कियों और लड़कों को चोट आई है। कुछ बच्चे रस्सी से लटकते ही फिसलकर नीचे आ गए जिससे जख्मी हो गए। यह खौफनाक मंजर देख नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरन्त पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुखर्जी नगर घनी आबादी वाला क्षेत्र है।