New Delhi: प्रधानमंत्री पर मामूली तंज कसना कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पड़ा भारी‚ पुलिस ने किया गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read
पवन खेड़ा को जहाज से उतारते हुए पुलिस (फोटो साभार BBC)
पवन खेड़ा को जहाज से उतारते हुए पुलिस (फोटो साभार BBC)

New delhi: गुरूवार को असम पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह दिल्ली से छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा पीएम मोदी पर टिप्पणी करने पर हिरासत में लिया गया.

असम पुलिस की इस कार्रवाई को कांग्रेस पार्टी ने तानाशाही और लोकततंत्र की हत्या करना बताया है. इस मामले में पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है, जिस पर कोर्ट ने दोपहर तीन बजे सुनवाई करते हुए पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी है.

यह भी पढ़ें- सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानें- 14 से 24 कैरेट का ताजा दाम

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर असम के हाफलोंग में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद असम पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हालांकि पुलिस गिरफ्तारी के दौरान ऐसा कोई आदेश कांग्रेस नेताओ को नही दिखा पायी. कांग्रेस नेता संदीप सुरजेवाला ने ऐसा कहा है.

हालांकि पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के दौरान काफी हंगामा भी हुआ. कांग्रेस नेताओं ने एययपोर्ट पर ही धरना देना शुरू कर दिया और मोदी के खिलाफ (जब-जब मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है) नारेबाजी की.  कांग्रेस नेताओ का कहना था बिना गिरफ्तारी वारंट के उन्हें ले जाने नहीं दिया जाएगा. पवन खेड़ा के साथ मौजूद कांग्रेस नेताओं ने प्लेन के पास ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply