Indore Temple Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन हुए हादसे के बाद शिवराज सिंह सरकार ने मंदिर क्षेत्रफल पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने मंदिर के अवैध निमार्ण को बुल्डोजर से गिरा दिया है। इस दौरान मंदिर पहुंचे लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन पर लाठियां भी चलाई है।
आपको बता दें कि रामनवमी के अवसर पर बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी धंसने से 36 लोगों की जांन चल गई थी। इस मामले में इंदौर नगर निगम और पुलिस ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर के अवैध निमार्ण पर बुल्डोजर चला दिया है।
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है जहां बावड़ी या कुएं बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां चलाकर लोगों खदेड़ दिया। खास बात यह है कि इस पूरे मामले से मीडिया को भी बाहर रखा गया है।
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात 12 बजे ही इस संबंध में नोटिस चिपकाया गया था। प्रशासन के जेसीबी डंपर रात को ही मंदिर में पहुंच गए। सोमवार सुबह 6 बजे कारवाई शुरू हुई है। विरोध को देखते हुए हर घर के आगे पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि पहले निर्माणाधीन मंदिर की दीवारें तोड़ी गई और फिर आम बावडी वाले मंदिर से मूर्तियों को हटाया गया है।