MP: पटवारी भर्ती में बड़ा घोटाला‚ BJP विधायक के खंडर पड़े कॉलेज से ही निकले सारे टॉपर

आँखों देखी
3 Min Read
बीजेपी विधायक का खंडर कॉलेज
बीजेपी विधायक का खंडर कॉलेज

Patwari recruitment scam madhya pradesh: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा भर्ती घोटाला सामने आया है। राज्य में हाल ही में हुई पटवारी भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।  विपक्ष में पटवारी भर्ती घोटाले में शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि पूरा भर्ती घोटाला भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव कुमार कुशवाहा से जुड़ा हुआ है। मामला सामने आने के बाद राज्य की सियासत में हड़कंप मच गया है। हालांकि बीजेपी ने इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया है।

यह मामला तब सामने आया जब पटवारी भर्ती में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 7 छात्र ग्वालियर के NRI कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पास हुए। बताया जा रहा है कि यह छात्र भिंड से बीजेपी विधायक संजीव कुशवाहा का है।  हैरानी की बात है कि इस कॉलेज में कोई भी क्लास नही चलती है और ना ही यहां कोई टीचिंग स्टॉफ है। यह कॉलेज खेतो के बीच बना हुआ है।

 मीडिया कर्मी जब कॉलेज देखने पहुंचे तो उन्हें कॉलेज की जगह केवल खाली बिल्डिंग ही नजर आई‚ जिसकी हालत बेहद खराब थी। बिल्डिंग के अलावा आस-पास खेत ही खेत नजर आ रहे थे मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि इस कॉलेज में कोई स्टाफ नहीं है और किसी तरह की क्लास में भी यहां संचालित नहीं की जाती है। बताया जा रहा है कि इस कॉलेज में केवल परीक्षाओं के सेंटर ही लगाए जाते हैं।

बता दें कि राज्य में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। हाल ही में उसका परिणाम सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 7 छात्र BJP विधायक के NRI कॉलेज ग्वालियर के हैं।

बताया जा रहा है कि यह कॉलेज मेन रोड से करीब 1 किलोमीटर अंदर है‚ जहां कॉलेज के नाम पर बेहद ही जर्जर बिल्डिंग बनी हुई है। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस की तरफ से राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरा गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली बाजी की गई है। उन्होंने कहा है कि सारे टॉपर एक ही सेंटर पर परीक्षा देकर सफल हुए है‚ यह कैसे हो सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में व्यापम‚ नर्सिंग‚ आरक्षक भर्ती घोटाला पहले भी सुर्खियों में रहा है। जिसकी आज तक जांच नही हो सकी है। उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह सरकार से जांच करने की मांग करना ही बेकार है‚ क्योंकि बड़े लोगों को सरकार बचा लेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply