पटना: सियासी घमासान के बाद बिहार सरकार में मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है. 28 जनवरी को नीतीश कुमार और अन्य 8 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अभी तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है. नई एनडीए सरकार के गठन के छठे दिन मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रखा है.
दोनों उपमुख्यमंत्रियों को ये विभाग मिले
एनडीए सरकार में दो उपमुख्यमंत्री हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सभी विभाग सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बीच बांट दिए गए हैं. सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. विजय सिन्हा को कृषि एवं पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. विजय चौधरी के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी विजय चौधरी को दी गई
इसके अलावा विजय चौधरी को जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही बिजेंद्र यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही बीजेपी कोटे से मंत्री बने डॉ. प्रेम कुमार को सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
सुमित कुमार सिंह के पास सिर्फ एक मंत्रालय है
इसके साथ ही श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, समाज कल्याण और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही हिंदुस्तान आवाम मोर्चा कोटा से मंत्री बनाए गए संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. एकमात्र स्वतंत्र मंत्री सुमित कुमार सिंह को विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाया गया है.