मेरठ: युवक को हत्या कर तीसरी मंजिल से फेंका, परिजनों का हंगामा

Manoj Kumar
1 Min Read

मेरठ के माधवपुरम सेक्टर-3 D ब्लॉक में एक युवक की हत्या कर शव को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और शव मकान के बहार नीचे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर आकर गिरा। ट्रॉली में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा।

जानकारी के मुताबिक माधवपुरम सेक्टर-3 D ब्लॉक निवासी लकी चड्ढा (30) साल अपने परिवार के साथ अंकित डेरी के मकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर किराए पर रहते थे। वह मोहकमपुर स्थित गत्ता फैक्ट्री में काम करते थे। बुधवार सुबह करीब 4 बजे करीब उनका शव मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

Share This Article