जानी खुर्द। जनपद मेरठ के थाना जानी पुलिस द्वारा विभिन्न पान पसाला/गुटखा कम्पनियो का खुदरा माल स्टाक कर नकली माल बनाने वाली कम्पनियों को बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि बुधवार को सिद्धार्थ गौड़ पुत्र इंद्र कुमार शर्मा निवासी 1/5305 बलबीर नगर विस्तार शाहदरा दिल्ली 110032. ने थाना जानी को जानकारी दी थी कि वह T.R.D.P. कम्पनी में डायरेक्टर है।
यह कम्पनी देश की नामी कम्पनी के पान मसाला व गुटके आदि बनाने का काम करते है। उन्हें जानकारी हुई है कि सिवाल खास का एक व्यक्ति इन ब्राडेंड कम्पनी के नकली रैपर आदि बनाकर नकली गुटका व पान मसाला बनाने वालों को बेचता है।
सूचना पर पुलिस ने कम्पनी के डायरेक्टर को साथ लेकर छापा मारा तो बड़ी संख्या में सिगनेचर पान मसाला लेमिनेशन पेपर रोल- 29, 3 पुलिन्दे दिलबाग पान मसाला लेमिनेशन पेपर रोल- 6, 3 पुलिन्दे हंस खैनी पेपर लेमिनेशन रोल 6, 2 पुलिन्दे राज निवास पान मसाला लेमिनेशन पेपर रोल -9, 1 पुलिन्दा गणेश 701 खैनी लेमिनेशन पेपर रोल-3, 38 पुलिन्दे XL 01 जर्दा लेमिनेशन पेपर रोल- 38 मिले।पुलिस ने आरोपी लुकमान पुत्र अब्दुल निवासी सिवालखास मेरठ को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।