Meerut: मेरठ के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रोहटा पर होली के दिन यानी कि 8 मार्च को रंग लगाने के बहाने दबंगों ने युवतियों से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने जमकर मारपीट भी की। आरोपियों पर गर्भवती महिला के पेट में लात मारने का भी आरोप है, जिससे महिला का गर्भ गिर गया है।
परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित परिवार सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
रंग डालने के बहाने युवकों ने की छेड़खानी
मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र रोटा रोड का है। यहां की रहने वाली महिला का आरोप है कि होली के दिन महिला की लड़कियां घर के बाहर होली खेल रही थीं। इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला सौरभ अपने साथ सवेरा पत्नी संदीप, सतवीर, मिट्ठू, अन्नी और चार-पांच अन्य युवकों को लेकर पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान सभी आरोपी युवतियों के साथ होली खेलने का प्रयास करने लगे। इस दौरान महिला की बेटी पर आरोपियों ने रंग डालते हुए छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।
मारपीट के बाद दबंगों ने चलाई गोलियां
बेटियों का शोर सुनकर महिला ने अपने परिवार के लोगों के साथ आरोपियों का विरोध किया। इस पर आरोपियों ने युवतियों के साथ मारपीट करते हुए एक गर्भवती के पेट में लात मार दी। इसके कारण गर्भवती महिला का गर्भ गिर गया। आरोप है कि आरोपी वहीं नहीं रुके, इसके बाद दबंगों ने जमकर गोलियां भी चलाईं। इस दौरान 3 महिलाएं घायल हो गईं।
पुलिस पर तहरीर फाड़ने का आरोप लगा
फायरिंग करने के बाद बदमाश भाग निकले। इसके बाद परिवार कंकरखेड़ा थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर लेकर फाड़ दी और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़ित परिवार सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा। परिवार ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कार्यवाहक एसएसपी ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश कंकरखेड़ा थाना पुलिस को दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।