Meerut Crime: मेरठ में आज फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मेरठ के बेहद संवेदनशील इलाके भूमिया की पुलिया पर बदमाशों ने राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के सदस्य आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि आसिफ भारती हाल ही में जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आये थे.
एक तरफ मेरठ पुलिस सराफ से लूट का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए भूमिया पुल के पास गोरक्षक दल के सदस्य आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या कर दी। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में हत्या के बाद हत्यारे हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. आसिफ भारती की हत्या के बाद हड़कंप मच गया.
आनन-फ़ानन में लोग आसिफ भारती को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने आसिफ भारती को मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की जानकारी ली. आसिफ भारती की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बताया जाता है कि आसिफ भारती पर भी हत्या का आरोप था. आसिफ के भाई दिलशाद भारती, जो एक गोरक्षक थे, की कई साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में हत्या से इलाके में तनाव और हंगामा है। हत्या के विरोध में लोग अपनी दुकानें बंद कर थाने पर जमा हो गये हैं. बताया जा रहा है कि गोरक्षक दल का सदस्य आसिफ स्कूटी से कहीं जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उनका पीछा किया और उन पर फायरिंग कर दी.
गोली लगने के बाद आसिफ स्कूटी समेत जमीन पर गिर पड़ा. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसिफ को अस्पताल भेजा लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. बताया जाता है कि आसिफ एक माह पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया था. आसिफ पर दो युवकों ने हमला कर दिया। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारों की तलाश की जा रही है। हत्याकांड में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.