Meerut News: यूपी के मेरठ में शुक्रवार को नगर- निगम पार्षदों और मेयर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जमकर मारपीट हुई। वंदे मातरम गाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पार्षदों और बीजेपी पार्षदों के बीच शुरू हुई कहासुनी पल भर में ही मारपीट और धक्का-मुक्की में तबदील हो गई।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया‚ डीएम सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया। हालांकि माहौल को देखते हुए पुलिस ने AIMIM के पार्षदों को हॉल से बाहर निकाला। इसके बाद AIMIM के पार्षदों ने हॉल के बाहर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सुभाष चंद्रबोस प्रेक्षाग्रह में नवनिर्वाचित पार्षदों और मेयर का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। इस दौरान वंदे मातरम गान को लेकर बीजेपी पार्षद और AIMIM के पार्षदों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बाद में दोनों पार्टी के पार्षद एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे।
बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि AIMIM के पार्षदों ने वंदे मातरम नहीं गाया‚ बल्कि वह अपनी सीट पर बैठे रहे। यही नहीं AIMIM के पार्षदों ने वंदेमातरम गान के दौरान आपत्तीजनक कमेंट भी किए इस वजह से माहौल खराब हुआ। इस बात को लेकर दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच पहले कहासुनी हुई जो कुछ देर में ही मारपीट में बदल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए AIMIM पार्षदों को हॉल से बाहर निकाला। डीएम भी खुद मौके पर पहुंचे। AIMIM पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी की और बाद में घर चले गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
जानकारी देते हुए और बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि AIMIM पार्षदों को अगर वंदे मातरम नही गाना था तो उन्हे चुप बैठे रहना चाहिए था‚ लेकिन उन्होंने गैर वाजिब टिप्पणी करते हुए हालात खराब कर दिए।
बीजेपी का कहना है कि यह जिन्ना को मानने वाले लोग हैं‚ ये ओवैसी के लोग हैं जो देश का बंटवारा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो वंदे मातरम नहीं आएगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि वंदे मातरम को लेकर दोनों पार्षदों के बीच मारपीट और धक्का-मुक्की हुई थी‚ पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया हैं।