Meerut: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में गैस सिलेंडर बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Manoj Kumar
2 Min Read
मौके पर बिखरे पड़े गैस सिलेंडर
मौके पर बिखरे पड़े गैस सिलेंडर

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के उम्र गार्डन में गैस सिलेंडर बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू।

दरअसल बताया जाता है कि साबिर नाम के शख्स का मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के उम्र गार्डन में छोटा गैस सिलेंडर बनाने की फैक्ट्री मौजूद है जिसमें शार्ट सर्किट होने के चलते भीषण आग लग गई आग को देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन भीषण आग के चलते दमकल विभाग को सूचना दी।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि बताया जाता है लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। लेकिन इस इलाके में यह फैक्ट्री किस तरीके से संचालित थी यह भी बड़ा सवाल है फैक्ट्री में फायर सेफ्टी सिस्टम था या नहीं था फैक्ट्री के लिए लाइसेंस लिया गया था या नहीं दमकल विभाग की एनओसी थी या नहीं यह तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है अगर फैक्ट्री अवैध रूप से पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply