AAP के कई बड़े नेता जेल में‚ फिर भी चुनाव प्रचार छोड़कर विदेश में क्या कर रहे हैं राघव चढ्ढा

आँखों देखी
3 Min Read

Raghav Chadha Eye Surgery: मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आप आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओ को सलाखों के पीछे भेज चुकी है।इनमें खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के बाकी नेताओ पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी आ चुकी है। लेकिन आप के बड़े नेता राघव चढ्ढा कही दिखाई नही दे रहे हैं। चनुाव प्रचार से तो उन्होने पूरी दूरी बनाई हुई है.

राघव चढ्ढा को लेकर सवाल उठ हैं कि कहीं वह भी गिरफ्तारी के डर से तो चुनाव से दूरी नही बनाए हुए हैं। हालांकि इस सवाल को लेकर आज दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने बताया कि राघव इस समय यूके में हैं. उनकी आंखों में कुछ समस्या थी. सौरभ ने बताया, ‘मुझे बताया गया कि वह समस्या इतनी गंभीर थी कि उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. उसी का इलाज करने राघव गए हैं.’

AAP नेता ने कहा कि हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. वह स्वस्थ होकर जल्द लौटेंगे और प्रचार में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि ज्वलंत मुद्दों पर वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. ट्वीट कर रहे हैं. बहुत ज्यादा एक्टिविटी इसलिए नहीं है क्योंकि वह स्वस्थ नहीं हैं.

पार्टी को खल रही कमी

राघव चड्ढा राज्यसभा सदस्य हैं. ऐसे समय में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल हैं, उनकी कमी पार्टी को खल रही होगी. कई नेताओं के न होने से चुनाव प्रचार पर भी असर पड़ सकता है. चड्ढा केजरीवाल के विश्वासपात्र हैं. वह पिछले महीने ही लंदन चले गए थे. इससे पहले तक वह विरोधियों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से जवाब दे रहे थे.

चड्ढा की पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी उनके साथ गई थीं. बताते हैं कि कुछ समय पहले अपनी एक फिल्म की रिलीज के लिए वह कुछ समय के लिए वापस भारत आई थीं.

इधर, विदेश में होते हुए भी राघव लगातार सियासी घटनाक्रम से जुड़े हुए हैं. 28 अप्रैल को उन्होंने सुनीता केजरीवाल के चुनाव प्रचार का वीडियो भी शेयर किया था. इससे पहले 25 अप्रैल को उन्होंने आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग शेयर किया था. उन्होंने लिखा भी था- जेल का जवाब वोट से. इससे पहले 18 अप्रैल को उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर एक पोस्ट लिखा था.

Share This Article