केजरीवाल लेकर आई बिजली माफ की नई स्कीम, दिल्ली में मिलेगी फ्री बिजली

आँखों देखी
2 Min Read

नई दिल्ली: पहले लोकसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. केजरीवाल ने घोषणा की है, ‘दिल्ली सरकार ने एक नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की है। नई सौर नीति के तहत, जो लोग अपनी छत पर सौर पैनल स्थापित करेंगे, उनका बिजली बिल शून्य होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें। इससे आप हर महीने 700-900 रुपये कमा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘2016 की नीति लागू होने तक यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी. दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 400 यूनिट तक आधी यूनिट और इससे अधिक पर पूरा बिल लगता है। केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सोलर पॉलिसी के तहत अगले 3 साल में 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य होगा.’

यह भी पढें- WHATSAPP में आया नया अपडेट, इस फीचर के लिए देने होंगे पैसे

केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो एक साल के अंदर हमने सोलर पॉलिसी जारी की थी. इसका नाम सोलर पॉलिसी 2016 था, तब से यह पॉलिसी जारी थी. यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी। इस नीति ने दिल्ली में सौर ऊर्जा की नींव रखी। इस पॉलिसी के तहत जिन लोगों ने अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए हैं, उनकी क्षमता 250 मेगावाट बिजली पैदा करने की है। 200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त है। दिल्ली में 400 यूनिट तक आधा बिल और उससे ऊपर पूरा बिल लिया जाता है.

Share This Article