कैराना। बुधवार को कस्बे के मोहल्ला आलकला निवासी शमशाद चौधरी पुत्र इलियास के निधन पर क्षेत्र सहित पत्रकार जगत में शोक छा गया। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के पत्रकार शमशाद चौधरी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे, उनका इलाज शामली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
शमशाद ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके छोटे भाई अल्ताफ ने बताया कि शमशाद चौधरी की तबीयत दो-तीन दिन से खराब थी, उन्हें बुखार की शिकायत थी। अल्ताफ ने बताया कि उसका इलाज शामली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कल वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने आवास आये थे, बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
शमशाद चौधरी करीब 37 साल के थे, उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ साथ क्षेत्रवासियों व पत्रकार जगत को अलविदा कह दिया। जनाजे की नमाज शामली रोड स्थित अड्डा वाली मस्जिद में अदा की गई। पत्रकार शमशाद चौधरी का जनाजा हजारों नम आंखों के साथ टीचर्स कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।