राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता जिलानी का निधन

आँखों देखी
1 Min Read
जफरयाब जिलानी की फाइल फोटो
जफरयाब जिलानी की फाइल फोटो

New delhi: राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का आज लखनऊ में निधन हो गया है।  जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे‚  लखनऊ के निशातगंज स्थित हॉस्पिटल में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। जिलानी के इंतकाल से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

  आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव भी थे‚ इसके अलावा वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रह चुके थे।  जिलानी के निधन पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दुख प्रकट किया है। 

जफरयाब जिलानी उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष की तरफ से पैरवी की।  जफरयाब जिलानी ने मंदिर- मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपना पक्ष रखा।  अपने बयानों को लेकर भी जफरयाब जिलानी अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते थे।  मंदिर- मस्जिद विवाद के अलावा हिंदू -मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयानों पर भी जफरयाब जिलानी बेहद प्रसिद्ध थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply