झारखंड: चंपई सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

आँखों देखी
1 Min Read

रांची: झारखंड में राज्यपाल ने चंपई सोरेन को नियुक्ति का समय दे दिया है. राज्यपाल से करेंगे मुलाकात चंपई सोरेन शाम 5.30 बजे जहां वे राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं. कल हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. चंपई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल का नेता चुना गया है.

राजभवन से नियुक्ति मिलने के बाद झारखंड में राजनीतिक असमंजस की स्थिति अब साफ होती दिख रही है. बुधवार देर रात हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता के तौर पर चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लेकिन राज्यपाल ने चंपई सोरेन के पत्र पर विचार करने का आश्वासन दिया था. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ गठबंधन के करीब 40 विधायक बुधवार रात से ही रांची के सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन विधायकों को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है.

Share This Article