Geetika Sharma Suicide Case: एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया है। बता दें कि गीतिका एक एयर होस्टेस थीं, जो गोपाल कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस के लिए काम करती थीं। गीतिका 5 अगस्त 2012 को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने आवास पर मृत पाई गई थी।
गीतिका के घर से सुसाइड नोट बरामद हुए थे, जिसमें उन्होंने अपनी कंपनी एमडीएलआर के मालिक गोपाल कांडा और सीनियर मैनेजर अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था। मंगलवार को कोर्ट ने अरुणा चड्ढा को भी इस मामले से बरी कर दिया.
गीतिका ने अपने दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं खुद को खत्म कर रही हूं, मैं अंदर से टूट गई हूं, मेरे विश्वास टूट गया है। मेरी मौत के लिए गोपाल कांडा, अरुणा चड्ढा जिम्मेदार हैं। उन्होंने मेरा विश्वास तोड़ा, मुझे धोखा देते हुए अपने फायदे के लिए यूज किया। अब ये मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। मेरे बाद दोनों (गोपाल कांडा, अरुणा चड्ढा) को उनके कर्मों की सजा मिलनी चाहिए।
बता दें कि गीतिका की आत्महत्या के करीब छह महीने बाद उनकी मां ने भी सुसाइड कर लिया था। उन्होंने भी अपनी मौत के लिए गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था।
गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में गोपाल कांडा करीब 18 महीनों तक जेल में रहा। लेकिन मार्च 2014 में उसे कोर्ट से जमानत मिली थी। वर्तमान में गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी से सिरसा से विधायक हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी गोपाल कांडा की ही राजनीतिक पार्टी है। वे भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में हरियाणा के गृह मंत्री रहे थे।