हापुड़। पैर में चोट का इलाज कराने गया मरीज‚ सरकारी डॉक्टर ने लिख दिया सिर का एक्स-रे

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़- सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर किस तरह से मरीजो का इलाज करते हैं यह किसी से छिपा नही है इसलिए ज्यादातर लोग सरकारी अस्पतालो में जाने से डरते हैं। सरकारी डॉक्टर अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज इतनी लापरवाही से करते हैं कि कभी मरीज के सिर में टांके लगाते समय सुई छोड़ देते हैं तो कभी किसी मरीज के पैर में चोट लगी होने पर सिर का एक्स-रे लिख देते हैं।

ताजा मामला गढ़मुक्तेश्वर से सामने आया है जहां सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने एक मरीज के पैर में चोट का इलाज करने के लिए उसके सिर का एक्स-रे लिख दिया। मरीज द्वारा इसकी शिकायत सीएमओ से करने पर जांच के आदेश दिए गए हैं। पीड़ित मरीज हापुड़ के गांव शाहपुर जटट निवासी शोकेंद्र ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए गया था। उसके सिर में नहीं पैर में चोट लगी हुई है। फिर भी सीएचसी हापुड़ के चिकित्सक द्वारा सिर का एक्स-रे लिख दिया। जिसकी शिकायत उसके द्वारा सीएमओ से की गई है।

इस मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक महेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि इस तरह के मामले गंभीर हैं। लापरवाही नहीं होनी चाहिए मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि कुछ समय पहले बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नानई निवासी युवती सितारा पुत्री लियाकत खान के सिर में लगी चोट के चलते टांके लगाते समय डॉक्टर के द्वारा जख्म के अंदर सुई छोड़ दी थी । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर अपनी लापरवाही छोड़ने को तैयार नहीं है।

 

(रिपोर्टर- भूपेंद्र वर्मा)

Share This Article