हापुड़। प्रदूषण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद‚ टीचर्स की छुटृी नही

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़। प्रदूषण का असर बच्चों और बुजुर्गों पर सबसे अधिक दिखता है। ऐसे में बच्चों-बुजुर्गों को प्रदूषण से बचाने के लिए घरों पर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने इसके लिए स्कूलों में छुट्‌टी का ऐलान कर दिया है। स्कूल प्रबंधनों के स्तर पर ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन का निर्णय लिया गया है।हापुड़ जनपद में अत्यधिक प्रदूषण और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

हालांकि इस दौरान स्कूल स्टॉफ को आना होगा। सभी टीचर्स को विद्यालय पहुंचकर अपने विभागीय कार्यों को करना होगा। पूरा बताते चलें हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आंकड़े को पर चुका है जहां सोमवार को हापुड़ की सड़कों पर पूरे दिन धुंध छाई हुई थी जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में इस समय घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। हवाओं का प्रभाव होने के कारण हवाओं में घुल रही जहर मूव नहीं कर पा रही। इसका असर प्रदूषण में खतरनाक स्तर तक वृद्धि के रूप में सामने आया है। प्रदूषण के स्तर को मापने वाली मशीन पीएम 2.5 और पीएम 10 को खतरनाक स्तर पर प्रदर्शित कर रही है।

राजकुमार शर्मा‚ संवाददाता

Share This Article