हापुड़: दो बच्चों की मौत के बाद मां ने भी तोड़ा दम, सर्पदंश से मां-बेटा और बेटी की मौत से मचा हड़कंप

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में सर्पदंश से बेटे-बेटी की मौत के बाद मां ने भी इलाज के दौरान दम तोड दिया। एक ही परिवार में तीन मौतों (मां- बेटा और बेटी) की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों द्वारा शवो के पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर मौके पर मौजूद एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर परिजनों को मनाने में जुटी हुईं हैं।

मृतक

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर में रिंकू जाटव पुत्र करतार सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार रात करवा चौथ के व्रत पूजन के बाद पत्नी पूनम (30 वर्ष) अपने दोनो बच्चों साक्षी (10 वर्ष) और कनिष्क (9 वर्ष) को लेकर जमीन पर सो रही थी। सोमवार सुबह लगभग 3: 00 बजे साक्षी के पैर, कनिष्क के हाथ और पूनम की उंगली में सांप ने काट लिया।

मौके पर मौजूद एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा

सांप के काटने से मची चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बेटी साक्षी और पुत्र कनिष्क ने दम तोड दिया। डॉक्टरी इलाज से कोई फायदा न होते देख परिजन पूनम को किसी झाड़ फूंक करने वाले के पास भी लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान मां पूनम की भी मौत हो गई। इस हृदय दर्द विदारक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

परिजनों द्वारा मृतकों के पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर मौके पर मौजूद गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम साक्षी शर्मा परिजनों को समझाने में जुटी हुईं हैं। घर के अंदर सांप मौजूद होने की आशंका के चलते वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है

रिपोर्ट: भूपेंद्र वर्मा/राजकुमार शर्मा

Share This Article