Hapur: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी तेज रफ्तार गाड़ी‚ कई यात्री घायल

आँखों देखी
2 Min Read

Meerut: जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत मध्य गंग नहर में तेज रफ्तार गाड़ी गिरने से हड़कंप मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब महिंद्रा बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़कर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोगों की चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गड़ी में सवार तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला।

रविवार की शाम को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के डेहरा कुटी की तरफ से तेज गति से आ रही एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप ने अनियंत्रित होकर मध्य गंग नहर पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चीख-पुकार सुनकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय पांडे ने अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ प्रयास करते हुए महिंद्रा पिकअप में सवार तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला। वहीं पीड़ित चालक परवेज निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ डेहरा कुटी की तरफ से होते हुए मेरठ जा रहा था। जैसे ही वह सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वेट के पास मध्य गंग नहर पुल पर पहुंचा। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

पुलिस के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य को लेकर तीनों लोगों ने थाना प्रभारी संजय पांडे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस महकमे में ऐसे अधिकारी बहुत कम होते हैं। जो अपनी ड्यूटी के प्रति अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाते हैं। तीनों ही पीड़ितों ने सिंभावली समस्त पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के साथ मानवता की भी मिसाल पेश की है। जिसके लिए वे सिंभावली पुलिस टीम के सदा आभारी रहेंगे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply