Hapur: जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहे निर्माण कार्य से सरिया चोरी करने वाले बदमाशों को हापुड़ पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर 14 कुंटल सरिया एवं एक कैंटर ट्रक बरामद किया है।
बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेज गति के साथ चल रहा है। जिसके चलते क्षेत्र से सरिए चोरी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी। इसी क्रम में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने अपना सरिया चोरी करने वाले गैंग को दबाेच लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में राजेश कुमार, शुभम कुमार निवासी रामनगर बाराबंकी असीम निवासी दौताई, प्यार मोहम्मद निवासी राधना किठौर शामिल है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए ग्राम पोपाई से गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर चोरी किये गए 14 कुंटल सरिये से भरे कैंटर बरामद किया है। इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा