गाजियाबाद। बैंक मैनेजर के घर से AC का आउटडोर चुराकर भागे बदमाश‚ वीडियो वायरल

आँखों देखी
3 Min Read

गाजियाबाद में चोरों ने बैंक मैनेजर के घर की छत से AC का आउटडोर चुरा लिया। चोर अपने साथ एक ईरिक्शा वाले को लेकर आए थे। माना जा रहा है कि वो भी इस घटना में संलिप्त था। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने थाना शालीमार गार्डन में इसकी ऑनलाइन FIR कराई है।

सबसे पहले इस घटनाक्रम से जुड़ी तीन तस्वीरों में तीनों आरोपी देखिए…

आरोपी नंबर-1

आरोपी नंबर-2

आरोपी नंबर-3

अपने साथ लेकर आए थे ईरिक्शा
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के केशव प्लाजा अपार्टमेंट में देवेंद्र सिंह रावत परिवार सहित रहते हैं। वो कोटक महिंद्रा बैंक की दिल्ली ब्रांच में मैनेजर हैं। देवेंद्र ने बताया, ये मामला 8 जून का है। मेरे पैर में फ्रैक्चर आ गया था। इसलिए मैं डॉक्टर के पास गया हुआ था। घर पर मां और बहन मौजूद थीं। दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर एक चोर अपार्टमेंट में घुसा। सीढ़ियों पर चढ़कर उसने इशारा किया और ईरिक्शा वाले को भी वहीं बुलाकर खड़ा कर लिया। ईरिक्शा वाले के साथ एक और लड़का मौजूद था, वो भी अंदर चला गया।

इसके बाद दो युवक अपार्टमेंट की छत पर पहुंच गए, जहां पर AC का आउटडोर लगा हुआ था। इन दोनों के पास पैनल खोलने के सारे औजार मौजूद थे। कुछ ही मिनटों में वे आउटडोर खोलकर नीचे ले आए और ईरिक्शे में रखकर बड़े आराम से ले गए। बैंक मैनेजर देवेंद्र रावत जब घर आए और AC चलाने का प्रयास किया, तब पूरा मामला समझ आया। इसके बाद उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी तो तीन चोर AC का आउटडोर उतारकर ले जाते नजर आए।

पुलिस ने कब्जे में ली फुटेज
देवेंद्र रावत ने बताया, 8 जून को ही उन्होंने शालीमार गार्डन थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। जिसके बाद अब उन्होंने मामले में ऑनलाइन एफआईआर कराई है। पुलिस ने CCTV कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर देवेंद्र रावत ने अपार्टमेंट के ठीक सामने ही बैकरी है। अक्सर बैकरी के कर्मचारी अपार्टमेंट में ऊपर की तरफ जाते रहते हैं। इसलिए फैमिली ने ध्यान नहीं दिया कि कौन ऊपर जा रहा है या किसलिए जा रहा है।

Share This Article