गाजियाबाद। खोड़ा थाना के वीरबल पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देशराज सिंह स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार शुरू कराने की सौदेबाजी के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिए गए। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई।
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने उन पर कार्रवाई की है। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह को सौंपी है। वीडियो में एक सिपाही भी दिख रहा है। उसकी भूमिका की भी जांच होगी।
एसआई से देह व्यापार को लेकर हो रही बातचीत
इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को 1.33 मिनट का वीडियो प्रसारित हुआ। उसमें एक युवक उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) देशराज सिंह से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार शुरू करने को लेकर सौदेबाजी कर रहा है। वह कह रहा है कि चौकी क्षेत्र में मसाज पार्लर खोलना चाहता है। मोहन नगर के मॉल में गौरी नामक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कर रहा है।
हर महीने रुपये देने की हो रही बात
पुलिस को वहां प्रतिमाह 10 हजार रुपये देता है। यहां पर 15 हजार रुपये प्रतिमाह दे देगा। युवक देशराज सिंह से पूछता है कि उनकी ओर से कोई दिक्कत तो नहीं आएगी। इस पर वह कहते हैं कि वैसे तो कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन शिकायत होने पर कार्रवाई करनी पड़ेगी।
खोल लो, कोई दिक्कत नहीं
वह युवक से पूछते हैं कि मोहन नगर में गौरी स्पा सेंटर चलाने का क्या सिस्टम है? देशराज के साथ मौजूद सिपाही कहता है कि खोल ले बाकी जो होगा देखा जाएगा। इस वीडियो का पुलिस के आलाधिकारियों ने संज्ञान में लेकर देशराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की।