गढ़मुक्तेश्वर। गंगा स्नान मेले में जिला पंचायत ठेकेदार के गुर्गे वाहनों से कर रहे अवैध वसूली

आँखों देखी
1 Min Read

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। मेले में जिला पंचायत के द्वारा पार्किंग का ठेका छोड़ा गया है‚ लेकिन जिला पंचायत के ठेकेदार लठैत पार्किंग से अलग सड़कों पर भी जबरन वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं।


विदित रहे कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेल को लेकर जिला पंचायत के द्वारा पार्किंग का ठेका छोड़ा गया है। लेकिन पार्किंग ठेकेदार और गुर्गे सड़क पर खड़े होकर गुंडागर्दी से प्रत्येक वाहन की 100 रूपये की रसीद काट कर वसूल रहे पार्किंग। ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा सड़क पर अवैध तरीके से वसूली होने से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। और जिला पंचायत एवं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मामले से बने हुए अनजान। शायद इन अधिकारियों को इंतजार है श्रद्धालुओं वाहन चालकों और अवैध वसूली करने वालों के बीच संघर्ष होने का।

(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)

Share This Article