Ram Mandir Fake QR Codes Scam: साल 2024 की शुरुआत के साथ ही हर तरफ राम नाम का जाप जारी है। सोशल मीडिया में कई राम भजनों में अपनी जगह बना ली है तो कोई घर बैठे अयोध्या के राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का इंतजार कर रहा है। देश में हर कोई श्रीराम जन्मभूमि से जुड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहता है। घर बैठे प्रसाद तो दान-पुण्य जैसे कार्यों को भी लोग अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार अपना रहे हैं।
इस धार्मिक कार्य में साइबर फ्रॉड स्टार्स (Ram Mandir Cyber Fraud) अपना हाथ साफ करने से पीछे नहीं है। साइबर ठगों द्वारा लोगों की आस्था को अपना रास्ता बना जा रहा है। जी हां, अयोध्या जी में प्रस्तावित प्रभू श्रीराम की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत साइबर ठगी (Cyber Crime) के मामले भी देखने को मिल रहे हैं। राम मंदिर (Ram Mandir Scam) के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।
राम मंदिर के नाम पर हो रहे हैं 4 तरह के फ्रॉड
राम मंदिर के नाम पर चार तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। इनमें चंदा (Ram Mandir Donation), प्रसाद, वीआईपी दर्शन (Ram Temple VIP Darshan) और फेक वेबसाइट (Ram Temple Fake Website) से संबंधित फ्रॉड शामिल हैं।
1. Ram Mandir Fake QR
राम मंदिर के लिए चंदा लेने के नाम पर फ्रॉड हो रहे हैं। Fake QR कोड से आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। इसलिए अगर आपके पास चंदा के नाम पर क्यूआर कोड आए तो उस पर जल्दी विश्वास न करें।
2. Ram Mandir Prasad Scam
अमेजन पर राम मंदिर के मुफ्त प्रसाद बांटने के नाम पर स्कैम हो रहा है। इसलिए अगर आपके पास कोई लिंक आता है जो अमेजन में राम मंदिर का फ्री प्रसाद देने का दावा करता है।
3. Ram Mandir VIP Pass Entry
राम मंदिर में VIP दर्शन या Entry करवाने के नाम पर फ्रॉड हो रहे हैं। कहीं आप भी ठगी के शिकार न हो जाएं।
4. Ram Mandir Fake Website
अयोध्या के राम मंदिर के नाम पर फेक वेबसाइट के जरिए भी लोगों से ठगी हो रही है। इसलिए आप किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करने से पहले ध्यान रखें। वरना आप किसी फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।