यूपी में कोहरे का कहर‚ फिरोजाबाद में आपस में टकराईं 6 गाड़ियां‚कानपुर में बस-ट्रक की टक्कर में 2 की मौत

आँखों देखी
2 Min Read

यूपी में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने जमकर कहर बरपाया। कोहरे की वजह से फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में कार घुस गई। फिर पीछे से आ रही 4 गाड़ियां भी एक-दूसरे से भिड़ गईं। हादसे में एक युवक को गंभीर घायल हो गया।

वहीं, कानपुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने -सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस-ट्रक के ड्राइवरों की मौत हो गई। हादसे के बाद 3 घंटे तक यात्री फंसे रहे। प्रशासन ने गैस कटर से सीट काटकर यात्रियों का बाहर निकाला।

इधर, प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है। मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा और बुलंदशहर में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हापुड़ प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का AQI 512 दर्ज किया गया है।

492 AQI के साथ नोएडा दूसरे और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर रहा। यहां का AQI 471 पहुंच गया है। नोएडा-गाजियाबाद में निर्माण काम और डीजल वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। आगरा का AQI 425 पहुंच गया। प्रदूषण के चलते कई इलाकों में धुंध छाई हुई है। 100 फीट दूर से ताजमहल नहीं नजर आ रहा।

कानपुर-फिरोजाबाद हादसे की तस्वीरें देखिए…

कानपुर में बस-ट्रक की टक्कर के बाद फंसे यात्रियों को निकालते राहगीर।
कानपुर में बस-ट्रक की टक्कर के बाद फंसे यात्रियों को निकालते राहगीर।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए।
फिरोजाबाद में सड़क पर खड़े ट्रक में कार घुस गई। फिर पीछे से 4 गाड़ियां टकरा गईं।
फिरोजाबाद में सड़क पर खड़े ट्रक में कार घुस गई। फिर पीछे से 4 गाड़ियां टकरा गईं।
Share This Article