खादर क्षेत्र में धधकती शराब की भट्ठियों पर आबकारी निरीक्षक की कार्यवाही से मचा हड़कप

आँखों देखी
1 Min Read

गढ़मुक्तेश्वर/आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला अधिकारी के आदेश अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को ड्राई घोषित करने को लेकर कच्ची अपमिश्रित शराब बनाने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत गढ़मुक्तेश्वर आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता के द्वारा अपनी टीम के साथ चकलठीरा,गढावली ,काकाठेर की मड़ैया मे की गई।

छापामार कार्रवाई के दौरान शराब माफिया भट्टी छोड़कर फरार प्रियंका गुप्ता की टीम ने मौके से 140 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब बरामद करने के साथ 1000 लीटर लहन को नष्ट कराया गया। वही इस मामले को लेकर आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता का कहना है कि शराब तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)

Share This Article