Bomb Threat Via E-Mail:दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले भी 12 अप्रैल को दिल्ली के ‘द इंडियन पब्लिक स्कूल’ कैंपस में बम की धमकी वाला ईमेल मिला था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर को खाली करा लिया. जांच में मामला फर्जी निकला।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सादिक नगर में एक भारतीय स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा लिया गया है। मामले की जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी गई और मौके पर बुलाया गया।