Attack on American warship in Red Sea: अमेरिकी युद्धपोत पर हमला हुआ है. यह हमला लाल सागर में हुआ है। हमले के बाद अमेरिकी रक्षामंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कल यानी रविवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह हमला ड्रोन से किया गया. इसराइल-हमास युद्ध के बीच इस हमले को बड़ी घटना माना जा रहा है. इसे पश्चिम एशिया में समुद्री हमलों की बढ़ती घटनाओं के तौर पर देखा जा रहा है.
यह हमला यमन के पास हुआ है और अभी तक किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. पेंटागन ने कहा, हम लाल सागर में यूएसएस कार्नी और वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों से अवगत हैं और विवरण मिलते ही सूचित करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले यमन के हौथी विद्रोहियों ने लाल सागर में एक जहाज को हाईजैक कर लिया था. यह जहाज भारत आ रहा था. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. कहा जाता है कि हौथी विद्रोहियों ने इसे इजरायली जहाज समझकर अपहरण कर लिया था। आपको बता दें कि यमन के इस इलाके में हौथी विद्रोही काफी सक्रिय हैं। इस इलाके में विद्रोही अपनी सरकार चलाते हैं.
जिस युद्धपोत पर हमला हुआ वह अमेरिकी नौसेना का आर्ले बर्क श्रेणी का युद्धपोत यूएसए कार्नी है। इससे पहले, ब्रिटिश सेना ने लाल सागर में संदिग्ध ड्रोन हमले और विस्फोट की घटना पर चिंता व्यक्त की थी।