Mumbai: एक महिला को शुगर की बीमारी थी. फिर भी वह मिठाई खाना कम नहीं कर रही थी. उसका पति उसे कई बार टोक देता था. इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। एक समय ऐसा आया जब दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे और एक दिन गुस्से में आकर महिला के पति ने उस पर 10 से ज्यादा बार चाकू से हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार कांदिवली इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति रहते थे। 79 वर्षीय विष्णुकांत बालूर की पत्नी शकुंतला बालूर (76) लंबे समय से बीमार थीं। दोनों को मधुमेह था. मधुमेह रोगी होने के बावजूद पत्नी मिठाई खाने से बाज नहीं आ रही थी। विष्णुकांत ने उसे ऐसा करने से मना किया. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर विष्णुकांत ने पिछले शुक्रवार को अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिर आत्महत्या का प्रयास किया
घटना के कुछ देर बाद जब बालुर की नौकरानी घर पहुंची तो उसने शकुंतला को बिस्तर पर असहाय हालत में पड़ा देखा। विष्णुकांत भी वहीं कुर्सी पर बैठे थे. उसके शरीर से खून भी बह रहा था. नौकरानी ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. बाद में समता नगर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया। जांच में पता चला कि विष्णुकांत ने सुबह तीन से चार बजे के बीच शकुंतला के सिर के पीछे और कान पर नौ से 10 बार चाकू से वार किया। इसके बाद उसने अपनी गर्दन काट ली.