मेरठ कलेक्ट्रेट में चकबंदी अधिकारी का पेशकार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ: चकबंदी विभाग के अधिकारी के पेशकार विकास शर्मा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मेरठ विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कलेक्ट्रेट में की गई, जहां धर्मदेव रिश्वत की रकम ले रहा था। विजिलेंस की टीम उसे सिविल लाइन थाने लेकर गई, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुकदमा सेटलमेंट के लिए मांगी थी रिश्वत विजिलेंस एसपी इंदु सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि मेरठ सेक्टर की सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत मिली थी कि पेशकार विकास ने मुकदमे के सेटलमेंट के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच के बाद, विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पाया गया कि धर्मदेव ने एक 3 साल पुराने मुकदमे को पक्ष में करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी।

आरोपी विकास शर्मा जो चकबंदी अधिकारी का पेशकार है इसी ने ली रिश्वत
आरोपी विकास शर्मा जो चकबंदी अधिकारी का पेशकार है इसी ने ली रिश्वत

शिकायत के बाद बिछाया गया था जाल शिकायतकर्ता की जानकारी पर शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने पूरी योजना बनाकर विकास को पकड़ा। आरोपी को सिविल लाइन थाना ले जाया गया, जहां उस पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में विजिलेंस टीम द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

3 साल पुराने मुकदमे का मामला दरअसल, विकास ने 3 साल पुराने मुकदमे के निपटारे के एवज में पीड़ित से रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने विजिलेंस टीम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article