भारत में चीनी वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार‚ 24 घंटे में सामने आए 6 हजार से ज्यादा केस

आँखों देखी
2 Min Read
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Corona update in india: भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं‚  जिसके चलते चिंता का माहौल पैदा होता जा रहा है।  बीते 24 घंटे में शुक्रवार को 6000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गई है। एक दिन पहले आए मामलों से यह संख्या करीब 13 फ़ीसदी ज्यादा है।

ताजा मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 28000 के पार हो गई है।  बीते 195 दिनों में गुरुवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है।  जिसके चलते देशभर में टेंशन का माहौल है।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 16 सितंबर 2022 को 6298 मामले सामने आए थे।  मौजूदा मामले सामने आने के बाद देश में 4 करोड 47 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।  हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य धर 98 फ़ीसदी बनी हुई है‚ जबकि दैनिक संक्रमित लोगों की संख्या 3.9 फ़ीसदी है। 

दूसरी ओर संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के दौरान मंडाविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। हमें भ्रम से बचना होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply