CBSE Exam 2024: यूपी के बाद CBSE ने जारी की कक्षा 10-12वीं की परीक्षा की तारीख, 15 फरवरी से होंगे एग्जाम

आँखों देखी
1 Min Read

 नई दिल्ली। केंद्रीय बोर्ड माध्यमिक शिक्षा (CBSE) ने परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। कक्षा 10th (हाईस्कूल) और कक्षा 12th (इंटरमीडियट) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी।

सीबीएसई अधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो विषयों की परीक्षाओं के बीच में तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। वहीं, परीक्षाओं की डेटशीट तैयार करते समय प्रतियोगी परीक्षाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। एक परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से 01:30 बजे तक हुआ करेगी और दूसरी परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक हुआ करेगी।

Share This Article